कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी निकलीं कोरोना पॉजिटिव


देहरादून। उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव और अपर सचिव युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है।  प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से दिये गये बयान में कहा गया है कि अमृता रावत की तबीयत खराब थी। आज 30 मई की सुबह देहरादून की एक निजी लैब में उनकी कोरोना जांच की गई और रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गईं।


गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली से देहरादून उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से मिलने गये लोगों को मंत्री आवास में क्वांरटीन किया गया था। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के घर के बाहर क्वारंटीन का स्टीकर चिपकाया गया था। कुछ लोग दिल्ली से सतपाल महाराज से मिलने उनके सर्कुलर रोड स्थित घर पर गये थे, इसलिए केंद्र सरकार की गाइड लाइन के हिसाब से महाराज के घर आए तीन लोगों को प्रशासन ने उनके आवास में ही होम क्वांरटीन कर दिया था। वहीं मंत्री ने अपना ऑफिस भी सरकारी आवास में शिफ्ट कर दिया था। अमृता रावत के कोरोना संक्रमित पाये जाने से उत्तराखण्ड में खलबली मच गयी है। इसका कारण है शुक्रवार 29 मई को हुई कैबिनेट की बैठक में कैबिनेट मंत्री के रूप में सतपाल महाराज ने भी हिस्सा लिया था। इस बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और तमाम मंत्रियों के साथ ही मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और शासन के आला अधिकारी शामिल थे।